बदरीनाथ व केदारनाथ में पर्यावरण दिवस पर सफाई अभियान एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया

1 min read

बदरीनाथ/केदारनाथ। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ में स्वच्छता अभियान चलाया गया। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति सहित, नगरपंचायत, सेना, आईटीबीपी, पुलिस- होमगार्ड- पीआरडी के जवानों, जिला प्रशासन सहित तीर्थयात्रियों तीर्थ पुरोहितों ने संयुक्त रूप से पर्यावरण बचाने, वृक्ष लगाने तथा पालीथीन का प्रयोग न करने का भी संकल्प लिया।
केदारनाथ में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री केदारनाथ मंदिर परिसर में  मंदिर समिति, सेना, आईटीबीपी, पुलिस तथा जिला प्रशासन, तीर्थयात्रियों  ने पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया तथा हिमालय को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया इस अवसर पर  केदारनाथ मंदिर परिसर के बाहर पर्यावरण बचाने हेतु साइनबोर्ड लगाकर  हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जिसमें देश- विदेश के श्रद्धालुओं ने अपने हस्तक्षर किये।
केदारनाथ में इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि पर्यावण के संरक्षण से ही हिमालय की। रक्षा संभव है हमें इसके लिए कृत संकल्प होना पड़ेगा।  इस अवसर पर पुजारी शिवशंकर लिंग, चैकी प्रभारी मंजुल रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण एवं यदुवीर पुष्पवान, लोकेंद्र रिवाड़ी, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला,पारेश्वर त्रिवेदी, ललित त्रिवेदी, संजय तिवारी, कुलदीप धर्म्वाण आदि मौजूद रहे। बदरीनाथ में मंदिर परिसर, सिंह द्वार, नारद कुंड, ब्रह्म कपाल में स्वच्छता अभियान चलाया गया। बदरीनाथ में इस अवसर पर ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, स्वच्छता नोडल अधिकारी अजय सती,की देखरेख में स्वच्छता अभियान चला। बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, अनसुइया नौटियाल, विकास सनवाल मनमोहन नेगी, रत्नेश पंवार मौजूद रहे।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.