पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, 19 किलो से अधिक डोडा पोस्त बरामद

मसूरी। जनपद टिहरी गढ़वाल में अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी टिहरी के आदेशानुसार थाना कैंपटी पुलिस ने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत वाहनों के लिए तलाशी अभियान चलाया। इसी बीच एक नशा तस्कर को 19 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया है। बहरहाल पुलिस द्वारा मामले की आगामी जांच की जा रही है।थानाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी नाजिम हसन निवासी पलहौड़ी (हिमाचल) को 19 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही तस्करी में उपयोग होने वाली बाइक को भी सील किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया कि उसके ऊपर थाना माजरा में (हिमाचल प्रदेश) एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। थानाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि आरोपी एक आदतन और शातिर किस्म का अपराधी है। गिरफ्तारी के बाद नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अमित शर्मा, उप निरीक्षक प्रशिक्षु राकेश डिमरी, अपर उप निरीक्षक प्रमोद रावत और कांस्टेबल राजेंद्र नेगी शामिल थे। उत्तराखंड में नशा तस्करों के हौसले बुलंद हैं। नशा तस्करों में खाकी वर्दी का बिलकुल भी खौफ नहीं है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.