मानक ब्यूरो ने छात्रों को बताया मानक के अनुपालन का महत्व

देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून द्वारा दुर्गम क्षेत्र अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज त्यूनी और जी०जी०आई० सी० अजबपुर देहरादून के छात्रों के लिए अंबर इंटर प्राइसेस इंडिया लिमिटेड में मानको के पालन करने के लिए एक कार्यशाला (इंडस्ट्रियल विजिट) का आयोजन किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को मानक के अनुपालन का महत्व समझाना था,  छात्रों द्वारा विस्तृत से मानक की जानकारी प्राप्त की गई।  उन्हें मानकों का पालन करके उत्पादन और सेवाओं की गुणवत्ता को कैसे बढ़ाया जाता है के बारे में बताया गया। इस यात्रा को भारतीय मानक ब्यूरो की सहयोग से आयोजित किया गया और विद्यालय के स्टैंडर्ड क्लब के छात्रों ने उत्साह से स्वागत किया। छात्रों ने ना केवल मानक के बारे में शिक्षा प्राप्त की बल्कि उन्होंने इस क्षेत्र के नए दिशा निर्देश भी मिले इस यात्रा के अतिरिक्त भारतीय मानक ब्यूरो के प्रतिनिधियों ने भी छात्रों को मानक  के महत्व के बारे में जागरूक किया जिससे छात्रों की दृष्टि में मानको की महत्वपूर्ण भूमिका को समझने में मदद मिले। इस यात्रा में भारतीय मानक ब्यूरो से अनिल कुमार बडोनी और बिशन सिंह रावत (रिसोर्स पर्सन), भावना नैथानी (मेंटोर), अनोखे लाल प्रभारी प्रधानाचार्य, निशि चंद्रिका मॉनिटर,अटल  उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज त्यूनी, विनोद वर्मा क्वालिटी हेड  अंबर एंटरप्राइजेस लिमिटेड सेलाकुई का महत्वपूर्ण सहयोग रहा, मानक क्लब के बच्चे एक्सपोसर विजिट से काफी प्रभावित थे। सभी बच्चों ने भारतीय मानक ब्यूरो को धन्यवाद दिया।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.