लूटकांड में शामिल बदमाश एनकाउंटर में घायल होने के बाद गिरफ्तार
1 min readदेहरादून। डूंगा गांव में लूट का प्रयास करने वाले आरोपी के साथ थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंर्तगत ढ़ाकूवाली में पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। बदमाश को पुलिस द्वारा इलाज के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बदमाश के कब्जे से देहरादून पुलिस को 315 बोर के तमंचे के साथ कारतूस बरामद हुआ है। लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार बदमाशों में से दो बदमाशों की गिरफ्तारी थाना प्रेमनगर पुलिस पहले कर चुकी है। फरार चल रहे दो बदमाशों में से पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। अब बाकी बचे एक बदमाश की तलाश जारी है।
17 अप्रैल को कनिका शर्मा निवासी ग्राम डूंगा, थाना प्रेमनगर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 अप्रैल की रात अज्ञात लुटेरें द्वारा घर की खिड़की तोड़ कर चोरी के इरादे से घर में घुसने और उसके पिता के जाग जाने पर असलहे से फायर करते हुए उनके सिर पर तमंचे के बट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया था। परिजनों द्वारा शोर मचाने पर लुटेरे मौके से भाग गए थे। इस संबध में पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद एसएसपी अजय सिंह द्वारा भी खुद घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़िता और उनके परिजनों से घटना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई थी। साथ ही घटना के खुलासे के लिए थानाध्यक्ष प्रेमनगर को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए थाना प्रेमनगर में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। इसके बाद 25 अप्रैल को पुलिस ने दो बदमाशों रुकसान उर्फ सैफ अली उर्फ टांका और रहीम को 01 तमंचा 315 बोर और 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में मुसर्रत उर्फ छोटा और अहकाम के नाम सामने आये थे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि मुसर्रत उर्फ छोटा के डूंगा गांव में आने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर थाना प्रेमनगर पुलिस ने गांव के जंगल को घेर लिया।
इसी दौरान सुधोवाला चैक पर तलाशी के दौरान बिना नंबर प्लेट की टीवीएस मोटरसाइकिल से भागने वाले संदिग्धों का पुलिस ने पीछा किया। पुलिस द्वारा पीछा करने पर ढाकुवाली रोड पर जंगल किनारे बदमाश द्वारा पुलिस पर फायर किया गया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई तो बदमाश के पैर पर गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा घायल बदमाश को इलाज के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही फरार अहकाम की तलाश जारी है।