गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे ऋषिकेश
ऋषिकेश। गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर बुधवार को ऋषिकेश पहुंचे। वह गीता प्रेस से प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका कल्याण के सौ वर्ष पूरे होने पर गीता भवन स्वर्गाश्रम में शाम तीन बजे आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
मंच पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, राम जन्म भूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महराज, स्वामी ज्ञानानंद महाराज, स्वामी गोविंदानंद तीर्थ, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी आदि मौजूद हैं।
