गोट वैली योजना में हुआ 127 लाभार्थियों का चयन
1 min read
रुद्रप्रयाग। गोट वैली योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-2026 में कुल 127 लाभार्थियों का चयन किया गया है। इस दौरान चयनित लाभार्थियों के बैंक खातों में धनराशि स्थानांतरित की गई।
विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग ने विभिन्न विभागीय योजनाओं, विशेषकर गोट वैली योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति जानना एवं लाभार्थियों से प्रत्यक्ष फीडबैक प्राप्त करना रहा। इस दौरान जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि पशुपालन विभाग की योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। गोट वैली योजना जैसे प्रयासों से पशुपालकों की आय में वृद्धि हो रही है और वे आत्मनिर्भर बन रहे हैं। प्रशासन का प्रयास है कि योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचे और पशुपालन को रोजगार का सशक्त माध्यम बनाया जाए। प्रगतिशील पशुपालकों की सफलता अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा जाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आसीस रावत द्वारा पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए विभागीय योजनाओं से लाभान्वित प्रगतिशील पशुपालकों का परिचय कराया। साथ ही लाभार्थियों की सफलता की कहानियां उन्हीं की जुबानी साझा कराई गईं, ताकि जनपद के अन्य पशुपालक भी उनसे प्रेरणा लेकर योजनाओं का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर कुक्कुट पालन के क्षेत्र में प्रगतिशील पशुपालक सौरभ नेगी, नरेंद्र सिंह बिष्ट एवं मनोज कुमार उपस्थित रहे। वहीं, गोपालन क्षेत्र में प्रगतिशील पशुपालक संदीप गोस्वामी, कपिल शर्मा एवं मुकेश भंडारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार सरकारी योजनाओं ने उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहयोग किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव गोयल, कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्येंद्र यादव सहित अन्य मौजूद थे।
फोटो परिचय: रुद्रप्रयाग: योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को चेक प्रदान करते जिलाधिकारी (02 आरडीपी 1)
