पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू, गरतांग पहुंचे 60 पर्यटक

1 min read

उत्तरकाशी। गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट खुलने के साथ पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
एक अप्रैल को गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट पर्यटकों व पर्वतारोहियों के लिए खोले गए, इसके बाद पार्क क्षेत्र के नेलांग घाटी और गरतांग गली ट्रैक पर पर्यटक पहुंचने शुरू हो गए हैं। गरतांग गली पार्क क्षेत्र के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ट्रैकों में से एक है। भारत-तिब्बत के बीच व्यापारिक संबंधों के गवाह इस ट्रैक को जीर्णोद्धार के बाद वर्ष 2021 में खोला गया था, जिसमें भैरव घाटी के समीप खड़ी चट्टान को काटकर रास्ता तैयार किया गया है।देवदार की लकड़ी से तैयार सीढ़ीनुमा ट्रैक पर चहलकदमी पर्यटकों को रोमांच का अहसास कराती है। पार्क के रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया, पहले दिन गरतांग गली ट्रैक पर करीब 60 पर्यटक पहुंचे। पार्क के उपनिदेशक रंगनाथ पांडेय ने बताया, गोमुख तपोवन ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के साथ बड़े-बड़े हिम खंड आए हैं। मौसम भी अनुकूल नहीं है। इस कारण फिलहाल इस ट्रैक पर पर्यटकों व पर्वतारोहियों को आवाजाही प्रतिबंधित की गई है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.