चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर चुके ग्रामीणों को सीडीओ ने मनाया

1 min read

देहरादून: नोडल अधिकारी स्वीप मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने सनगांव, सिन्धवाल गॉंव, नाही कला एवं मिसरास पट्टी के जनप्रतिनिधियांे एवं ग्रामवासियांे के साथ बैठक कर आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतदान बहिष्कार की घोषणा को समाप्त किये जाने के सम्बन्ध मंे वार्ता की गयी।
ग्राम पंचायत मिसराज पट्टी के उपस्थित ग्राम-प्रधान एवं ग्रामवासी माह के आगामी दिवसो मंे मुख्य विकास अधिकारी के ग्राम पंचायत भ्रमण के आश्वासन पर मतदान बहिष्कार समाप्त करने हेतु सहमत हुये। बैठक मंे उपस्थित सनगांव, सिन्धवाल गॉंव एवं नाहीकलां के जन प्रतिनिधि एवं ग्रामवासी को लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियांें द्वारा अवगत कराया गया कि 08 किमी0 सड़क निर्माण हेतु सैद्धान्तिक स्वीकृति की प्रक्रिया भारत सरकार के स्तर पर गतिमान है। ग्राम वासियांे द्वारा सड़क निर्माण के सम्बन्ध मंे वन विभाग भारत सरकार के स्तर से सैद्धान्तिक स्वीकृति के उपरान्त ही मतदान के विषय मंे निर्णय लेने हेतु कहा गया। विधानसभा चकराता के अन्तर्गत ग्राम मझगांव के ग्रामवासी वार्ता हेतु उपस्थित नही हुये, जिस कारण उनके प्रकरण पर चर्चा नहीं हो पायी। बैठक मंे  जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, सहित वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग एवं स्वीप टीम के अधिकारी उपस्थित थे।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.