उत्तराखण्ड की डेमोग्राफी को नहीं होने दिया जाएगा चेंजः धामी
देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी का सीधा संदेश के है प्रदेश में डेमोग्राफी चेंज नहीं होने दिया जाएगा। कुछ क्षेत्रों में विशेष समुदाय की जनसंख्या बढ़ने के मामले सामने आ रहे थे जिसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। जिला प्रशासन इन मामलों की जांच कर रहा है। साथ ही यह मामला भी सामने आया है दूसरे राज्यों से आए लोग मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेजों से उत्तराखण्ड का स्थाई निवास प्रमाण पत्र बना रहे है। जिसकी जांच भी शुरू कर दी गई है। सभी जिला प्रशासन को आदेश दिए गए है कि पिछले तीन सालोें में प्रदेश में बने स्थाई निवास प्रमाण पत्रों में लगाए गए दस्तावेजों की जांच की जाए। जिसकी जांच भी जिला प्रशासन ने कर दी है। जिला प्रशासन उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है जिन लोगों ने फर्जी दस्तावेज लगाकर निवास प्रमाण पत्र बनवाए हैं।
