पंचायत उपचुनावः 321 पदों पर 20 नवंबर को होगा मतदान, मैदान में 2,266 प्रत्याशी

देहरादून। उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायतों के खाली पदों पर 20 नवंबर को मतदान होना है। जिसकी तैयारियों में राज्य निर्वाचन आयोग जुटा हुआ है। उपचुनाव से संबंधित तमाम प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद अब 321 पदों पर मतदान होना है। जिसके लिए चुनावी मैदान में 2,266 प्रत्याशी डटे हुए हैं। इसके अलावा 27 हजार 221 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। त्रिस्तरीय पंचायतों के खाली 32 हजार 985 पदों पर उपचुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने 11 नवंबर को अधिसूचना जारी की थी। ऐसे ने नामांकन के दौरान 32 हजार 985 पदों के सापेक्ष 30 हजार 800 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद उपचुनाव के तहत 15 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिस जांच में 994 नामांकन में त्रुटियां होने के कारण निरस्त कर दिया गया। इसके साथ ही 16 नवंबर को नाम वापसी के दिन 319 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था।
नामांकन पत्रों के वापस होने के बाद 27 हजार 221 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए। जिसके चलते अब 321 पदों के लिए चुनावी मैदान में 2,266 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कुल 321 पदों में से सदस्य ग्राम पंचायत के 316 पदों के लिए 2,255 प्रत्याशी, प्रधान ग्राम पंचायत के चार पदों के लिए 9 उम्मीदवार और सदस्य जिला पंचायत के एक पद के लिए दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
पंचायत चुनाव में 321 पदों पर मतदान होना है। जिसको देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिन जिन क्षेत्रों में मतदान होने हैं। उन क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी 19 नवंबर से शुरू हो जाएगी। क्योंकि उपचुनाव को लेकर जारी अधिसूचना के अनुसार, 20 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसके साथ ही 22 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो मतगणना समाप्ति तक जारी रहेगी।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.