कारगर साबित हुआ डीएम का आदेश; देहरादून शहर रहा जाम से मुक्त

देहरादून। उत्तराखंड रजत जयंती के अवसर पर देहरादून एफआरआई परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के दृष्टिगत जिला प्रशासन देहरादून ने चाक चौबंद व्यवस्थाएं की। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आने वाले वाहनों शहर तथा आसपास जाम की स्थिति ना बने इसके लिए जिलाधिकारी ने लच्छीवाला टोल प्लाजा को राज्य स्थापना दिवस  के दिन 9 नवंबर को प्रातः 5 बजे से सांय 6 बजे तक खुला रखने के आदेश दिए। जिसके फलस्वरुप इस दौरान किसी भी निजी, कमर्शियल व अन्य वाहनों का टोल टैक्स नहीं काटा गया। रविवार प्रातः पांच बजे से लेकर शाम छह बजे तक टोल प्लाजा से वाहनों का निश्शुल्क आवागमन हुआ।
जिलाधिकारी के निर्देश पर टोल प्लाजा निश्शुल्क रखा गया है। माननीय प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सीमावर्ती व पर्वतीय जनपदों से बसे एवं निजी वाहनों के अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल पहुंचने के चलते टोल प्लाजा पर जाम की स्थिति न बने तथा शहर को जाम मुक्त रखा जाए तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने जाने को लेकर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की शक्तियों का प्रयोग करते हुए सुबह पांच बजे से लेकर शाम छह बजे तक टोल प्लाजा को निश्शुल्क रूप से खुला रखने के आदेश दिए गए थे। इस अवधि में फास्ट टैग से भी किसी प्रकार का कोई टोल नहीं वसूला गया है। शाम छह बजे के बाद नियमित रूप से टोल कटना प्रारंभ हो गया था।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर एफआरआई परिसर में कार्यक्रम सम्मिलित होने वाले आंगतुकों जनमानस के लिए परिसर के भीतर के जिला प्रशासन द्वारा मसूरी से मंगाए गए 14 गोल्पकार्ट तथा पार्किंग स्थल से कार्यक्रम स्थल तक आंगतुंको के लाने ले जाने के लिए दून स्मार्ट सिट की 15 बसें तत्पर रही जिससे इस जनमानस को जाम की स्थिति से नही जूझना पड़ा जनमानस को सुविधा रही । जिला प्रशासन के प्लान ने जाम की स्थिति काफी हद तक कन्ट्रोल में रही। जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देश पर एफआरआई परिसर में 14 गोल्पकार्ट तैनात किए गए थे जो उक्त गोल्फकार्ट वाहन डीएम ने मसूरी में प्रशासक रहते क्रय किए गए थे कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरान्त गोल्फकार्ट वाहन मसूरी वापस चले गए हैं।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.