परीक्षा की गोपनीयता एवं शुचिता बनाये रखने के निर्देश

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में परिषदीय परीक्षा 2026 के परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण को लेकर जनपदीय समिति की बैठक आहूत हुई, जिसमें बताया गया कि परीक्षा को लेकर जनपद में कुल 69 विद्यालयों में परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं, वहीं चार संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों को प्रस्तावित किया गया है। इसके अतिरिक्त 62 विद्यालयों को छात्र संख्या मानक पूर्ण न होने अथवा निकट परीक्षा केन्द्र स्थित होने के कारण परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया गया है।
बताया गया कि परीक्षा में हाईस्कूल स्तर पर संस्थागत छात्र संख्या 3306, व्यक्तिगत 10, कुल 3316 तथा इण्टरमीडिएट स्तर पर संस्थागत 3180, व्यक्तिगत 25, कुल 3205 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। इस प्रकार कुल परीक्षार्थियों की संख्या 6521 है।
जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति द्वारा उप जिलाधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं विद्यालय प्रबन्ध समितियों के प्रस्तावों पर सहमति व्यक्त करते हुए परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण सुनिश्चित किया। उन्होंने परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षार्थियों की सुरक्षा हेतु विशेष रूप से वन विभाग को जंगली जानवरों से सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रों में भौतिक संसाधनों की पूर्ति, परीक्षा की गोपनीयता एवं शुचिता बनाये रखने के लिए सभी सम्बंधित अधिकारी समय रहते आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें। बैठक का समापन आगामी परीक्षाओं की निष्पक्षता एवं सुचारू संचालन की प्रतिबद्धता के साथ किया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोद घिल्डियाल, समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी (प्राशि), समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बसुकेदार एवं राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज रुद्रप्रयाग सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.