देहरादून से मरीज लेकर जा रही निजी एंबुलेंस का टायर फटने से 4 लोगो की मौत

1 min read

देहरादून। सीतापुर में टायर फटने के बाद एक एंबुलेंस बेकाबू हो गई। सड़क पर जा रही एक मां-बच्ची को रौंदते हुए कुछ दूर आगे जाकर पलट गई। महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया। एंबुलेंस पलटने से उसमें सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरीज, ड्राइवर और एक अन्य सवार ने भी घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में दो लोग घायल हैं जिसमें एक मरीज का भाई और महिला की बच्ची शामिल हैं। दोनों को स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने स्थानीय अस्पताल पहुंचवाया लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया।
एंबुलेंस, देहरादून के रहने वाले मरीज विशाल पांडेय (40) को लेकर वाराणसी जा रही थी। हरिद्वार निवासी ड्राइवर गुरमीत (23) एंबुलेंस चला रहा था। उसमें विशाल के भाई दिव्यांशु पांडेय और एक अन्य व्यक्ति भी सवार थे। मृतक मां और गंभीर रूप से घायल बच्ची की पहचान नहीं हो सकी है। एंबुलेंस सवार एक अन्य मृतक की भी पहचान नहीं हो सकी। घटना दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर अटरिया क्षेत्र के हिंद गेट के सामने की है। शुक्रवार सुबह करीब सवा आठ बजे एंबुलेंस का टायर फटने के बाद हादसा हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही अटरिया पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मृतकों की पहचान कराया। दो मृतकों की पहचान हो गई है जबकि दो की पहचान कराई जा रही। इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया गया। हादसे की वजह से काफी भीड़ इकट्‌ठी हो गई थी और जाम लग गया। एंबुलेंस देहरादून से विशाल पांडेय को लेकर वाराणसी किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराने जा रही थी। पुलिस ने मरीज के परिवारीजन को हादसे की सूचना दे दी है।

हादसे में मृतकों के नाम

1. मरीज विशाल पांडेय (40) निवासी देहरादून
2. हिन्द गेट के सामने खड़ी महिला (करीब 40) नाम पता अज्ञात
3. एम्बुलेंस सवार एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात (करीब 45 वर्ष)
4. एम्बुलेंस चालक- गुरमीत (23)- निवासी हरिद्वार

घायलों का विवरण

1. दिव्यांशु पांडेय (42) निवासी कैमूर, बिहार। मरीज का भाई
2. हिन्द गेट के सामने महिला के साथ खड़ी बच्ची (करीब 12 वर्ष)

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.