रुद्रप्रयाग में एक विशेषज्ञ हेल्थ कैंप सहित 97 शिविर आयोजित

1 min read

रुद्रप्रयाग। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोलतीर में विशेषज्ञ हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। विशेषज्ञ शिविर के अलावा 35 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो व 59 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों सहित कुल 97 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोलतीर में आयोजित विशेषज्ञ शिविर में 164 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सेवाएं प्रदान की गई। वहीं, जनपद के अन्य 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में रक्तचाप, शुगर, अनीमिया जांच, रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकरण, टीबी स्क्रीनिग, गर्भवती की जांच, स्वास्थ्य जांच, औषधी वितरण आदि सेवाएं प्रदान की जा रहीं हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम प्रकाश ने बताया कि 17 सितंबर से शुरू हुए स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत अब तक चार विशेषज्ञ शिविरों सहित कुल 264 स्वास्थ्य कैंप  आयोजित किए गए हैं, जिसमें  अब तक 1051 गर्भवती महिलाओं की जांच, 77 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, 351 किशोर-किशोरियों की हीमोग्लोबिन जांच, 1892 टीबी स्क्रीनिंग, निक्षय मित्र पंजीकरण 11, आभा, पीएम जेएवाई कार्ड 31 व विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों से संबंधित 2552 की काउंसलिंग की गई। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 23 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में 26 सितंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के सहयोग से विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जबकि 02 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय में भी विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.