जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर विकास में भूमिका निभाएं: पूनम

1 min read

रुद्रप्रयाग। जिला पंचायत रुद्रप्रयाग की प्रथम परिचयात्मक बैठक का आयोजन जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी कठैत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों का परिचय लिया गया और उन्हें यह निर्देश दिए गए कि जनप्रतिनिधियों के साथ आपसी समन्वय बनाते हुए जिले के समग्र विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। अधिकारियों से यह भी अपेक्षा जताई गई कि भविष्य में होने वाली जिला पंचायत की समीक्षा बैठकों में वे स्वयं उपस्थित रहें और कार्यों की प्रगति की जानकारी दें।
परिचयात्मक बैठक के बाद जिला पंचायत रुद्रप्रयाग की बोर्ड बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें वर्ष 2025-26 के लिए 71.27 करोड़ का बजट पारित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया, जो पंचायत के कार्यों की निगरानी और दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष रितु नेगी ने कहा कि जनता से प्राप्त होने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर तुरंत सुलझाया जाए। हमारा मुख्य फोकस सभी समस्याओं का समाधान करना है। वहीं मुख्य विकास अधिकारी  राजेन्द्र सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा सभी अधिकारी और पंचायत सदस्य मिलकर कार्य करेंगे, जिससे जनपद के विकास को नई दिशा मिलेगी और इसका प्रत्यक्ष लाभ आम जनता को मिलेगा।
इस अवसर पर अनेक विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम प्रकाश, जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी रघुवीर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला युवा कल्याण अधिकारी वर्द जोशी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं पंचायत सदस्य शामिल रहे।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.