सीनियर सिटीजन की सेवा को तत्पर देहरादून पुलिस

1 min read

देहरादून। वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और सेवा के लिए प्रतिबद्ध देहरादून पुलिस का मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया। धोखाधड़ी के मामले की शिकायत लेकर जब एक बुजुर्ग एसएसपी अजय सिंह के कार्यालय पहुँचे तो उनकी शारीरिक स्थिति देखकर खुद एसएसपी कार्यालय से नीचे आए और गाड़ी में जाकर उनसे मिले।
चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्ग से मिलकर एसएसपी ने न केवल उनकी पूरी बात ध्यान से सुनी बल्कि उन्हें आश्वस्त भी किया कि उनकी समस्या का पूरी गंभीरता से निवारण किया जाएगा। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि देहरादून पुलिस वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, सेवा और शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए सदैव तत्पर है। इस घटना ने पुलिस की संवेदनशीलता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण प्रस्तुत किया है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.