महिला सुरक्षा को लेकर जारी फर्जी स्क्रिप्ट पर डांस कर रही कांग्रेसः चौहान

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस के प्रदर्शन को फ्लॉप शो करार देते हुए कहा की यह महज एक फर्जी स्क्रिप्ट पर तय कार्यक्रम था और जनता इसे लेकर भली भाँति परिचित है। इस स्क्रिप्ट की सच्चाई आम जनता के अलावा कॉंग्रेसों भी जानते हैं।
चौहान ने कहा कि नेशनल एनुअल रिपोर्ट एंड इंडेक्स का सर्वेक्षण एक निजी कम्पनी का आंकडा है और केंद्र तथा महिला आयोग का इससे कोई संबंध नही है। निजी सर्वे महिला सुरक्षा से संबंधित आंकड़े तय नही कर सकते हैं। राज्य महिला आयोग और केंद्र भी किसी तरह के आंकड़े या सर्वे से इंकार कर चुके हैं।
चौहान ने कहा कि वोट सत्यापन की तरह ही कांग्रेस महिला सुरक्षा के मंनगढंत मुद्दे को तूल देकर राज्य की छवि को खराब करने की कोशिश कर रही है जिसे स्वीकार नही किया जायेगा। राज्य मे महिलाएं सुरक्षित हैं और किसी भी घटना के गुनहगारों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। महिला आयोग भी गलत आंकड़ों के आधार पर देहरादून का नाम जोड़ने पर रिपोर्ट तलब करने तथा कार्यवाही की बात कह चुका है।
उन्होंने कांग्रेस को नसीहत दी कि जोर से बोलने पर झूठ सच नही हो सकता है। कांग्रेस के वोट चोरी दुष्प्रचार का खुलासा हो चुका है। राहुल गाँधी के सुर मे सुर डाल रहे प्रवक्ता पवन खेड़ा के बाद अब उनकी पत्नी कोटा नीलिमा के पास भी दो सक्रिय मचपब नंबर हैं। फर्जी वोटरों के खिलाफ निर्वाचन आयोग के अभियान मे कांग्रेस क्यों रोड़े अटकाने की कोशिश कर रही है उसकी असलियत जनता के सामने आ गयी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस मुद्दे पर दुष्प्रचार करे उसे जनता की अदालत मे मुँह की खानी पड़ेगी यह निश्चित है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.