सांकेतिक और शांतिपूर्ण प्रदर्शन को उग्र बनाने की कोशिश में थी कांग्रेसः चौहान

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने भाजपा के शांतिपूर्ण और सांकेतिक प्रदर्शन को बबाल से जोड़ने की कड़ी आलोचना की है। चौहान ने कहा कि पार्टी के कई जिलों मे आज प्रदर्शन के कार्यक्रम थे और इसी तरह गाँधी पार्क मे कार्यक्रम आयोजित था। लेकिन कांग्रेसी बबाल काटने और प्रदर्शन को उग्र बनाने की कोशिश मे कार्यालय से बाहर आ गए तथा नारेबाजी और गलत बयानी करने लगे।
उन्होंने कहा कि देश के पीएम की दिवंगत माँ को गाली देने के बाद देश भर मे उबाल है। बिहार के जिस मंच से गाली गलौच किया गया उस पर आसीन नेता और पार्टी के खिलाफ जनाक्रोश भड़का हुआ है। कांग्रेस अपनी गलती पर पर्दा डालने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है, जबकि सच यह है कि प्रदर्शनकारी लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। कांग्रेस के ऐसे कृत्य से सच्चाई छिप नही सकती है। कांग्रेस हताश, निराश है और अब जनाक्रोश को दबाने के लिए दुष्प्रचार का सहारा ले रही है। जनता कांग्रेस को सबक सिखायेगी यह निश्चित है।