जनदर्शन, रोजगार, शिक्षा, न्याय, भरणपोषण सरीखे फैसले त्वरित; साक्षात

1 min read

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में प्रत्येक सोमवार की भांति इस सोमवार भी भांति भी जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनदर्शन में आज 180 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई। प्राप्त शिकायतों में भूमि कब्जा, आपसी विवाद, अतिक्रमण, भरणपोषण अधिनियम, नंदा-सुनंदा आवेदन सहित नगर निगम, एमडीडीए, सिंचाई, पुलिस, आदि विभागों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई।
कौलागढ निवासी ममता चंद ने डीएम से गुहार लगाई की उनकी पुत्री अंजलि चंद ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है जिसके फलस्वरूप बेटी दून मेडिकल कालेज आंवटित हुआ है बिटिया की पढाई के लिए 2.50 लाख की आवश्यकता है उन्होंने बिटिया की पढाई के लिए आर्थिक सहायता का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही स्वीकृति देते  हुए मुख्य विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग को प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा अर्न्तगत कार्यवाही के निर्देश दिए।
पूजा देवी सिंगल मंडी ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई की उनकी आर्थिक सहायता ठीक नहीं है बच्चों की पढाई में बाधित हो रही है दो अन्य प्रकरण में जिनमें धीरज सिंह रावत ने गुहार लगाई की वह कैंसर रोड से पीड़ित हैं उनकी आर्थिक स्थिति खराब है बिटिया की पढाई बाधित हो रही है। केहरी गांव निवासी कक्षा 11 की छात्रा मुस्कान द्वारा आर्थिक सहायता की गुहार लगाई जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग को प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा अर्न्तगत कार्यवाही के निर्देश दिए।
कांवली रोड निवासी सुनैना गौड़ ने बीएससी तक शिक्षित हैं तथा मुंबई में नौकरी करती थी मेरी बहन बीमार थी मुंबई से देहरादून लौटना पड़ा बहन की मृत्यु हो गई,  उन्होंने जिलाधिकारी से रोजगार दिलाने का अनुरोध किया, जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट को किसी योग्याता अनुसार  निजी संस्थान सेवायोजित करने के निर्देश दिए। वहीं बंजारावाला निवासी रूपाली ने गुहार लगाई कि पति बीमार रहते हैं रोजगार का साधन नही है जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास एवं जीएमडीआईसी को रोजगारपरक प्रशिक्षण एंव संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश।
शास्त्रीपुरम रायपुर निवासी गोपीचरण ने गुहार लगाई कि उनका वाद पंजीकृत है शारीरिक रूप से असमर्थ होने के कारण वाद की पैरवी करने में सक्षम में नही है तथा उनके अपने पुत्र  द्वारा धोखाधड़ी कर मुख्तारनामा बनाया गया है उन्हें पुत्र द्वारा घर से बाहर निकाले जाने का खतरा है, धोखाधड़ी से बनाया गया दानपत्र निरस्त करने तथा कार्यवाही का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण को बुजुर्ग गोपीचरण को निशुल्क वकील उपलब्ध कराने के साथ सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार हरबर्टपुर निवासी  खेमसिंह रावत  ने गुहार लगाई कि उनको भूमि फर्जीवाड़ा कर 20 लाख धनराशि हड़प ली है तथा जो भूमि दिखाई थी बताया गया कि वह बेच दी है अन्य जगह दिलाएंगे नही दिलाई गई। पूरणा देवी विकासनरगर ने निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने की गुहार लगाई जिस पर जिलाधिकारी ने सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निशुल्क वकील उपलब्ध कराने के पत्र प्रेषित किया।
कुल्हाल निवासी शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि शक्तिनहर के किनारे सिंचाई विभाग की कालोनी थी जिससे कब्जा प्रशासन द्वारा हटा दिया गया था एनएचआई द्वारा निमार्णाधीन सड़क तथा एनएचआई की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार विकासनगर को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए जिलाधिकारी के निर्देश पर 2 घंटे के भीतर तहसील विकासनगर की टीम द्वारा अवैध कब्जा कर अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया है।
ननूरखेड़ा निवासी आशा ठाकुर ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए बताया कि प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र ननूरखेड़ा में बच्चो के लिए उचित शौचालय नही है जो शौचालय है उसकी स्थिति खराब है तथा विद्यालय भवन की स्थिति ठीक नही तथा बच्चों के खाने में भी गुणवत्ता नही है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को आज ही मौका मुआवना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जन दर्शन कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, अपर नगर आयुक्त नगर निगम रजा अब्बास, उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह, एवं कुमकुम जोशी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.