जिलाधिकारी ने सी-विजिल कन्ट्रोलरूम का निरीक्षण किया

1 min read

देहरादून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पादनार्थ हेतु कचहरी परिसर में स्थापित किये गए सी-विजिल कन्ट्रोलरूम, डीसीसी 1950, सूचना हेल्पडेस्क, एम.सी.एम.सी (मीडिया मॉनिट्रिंग एवं निगरानी कक्ष), कन्ट्रोलरूम एवं जिला निर्वाचन कार्यालय  का आज रिटर्निंग अधिकारी, 01-टिहरी गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी सोनिका ने औचक निरीक्षण करते हुए संचालित कार्य एवं व्यवस्थाओं को परखा।
जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न कन्ट्रोलरूम कार्मिकों से प्रत्येक पटल पर संचालित कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए कार्मिकों को निर्वाचन की समुचित व्यवस्थाओं को जिम्मेदारी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्मिकों को भोजन, जलपान आदि व्यवस्थाएं के बारे में पूछा जिस पर कामिकों ने अवगत कराया कि भोजन, जलपान आदि समुचित व्यवस्थाएं समय पर प्राप्त हो रही है।
जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी ने आपदा कन्ट्रोलरूम का निरीक्षण करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को आपदा कार्यालय परिसर में वेबकास्टिंग कन्ट्रोलरूम बनाने के निर्देश दिए। एम.सी.एम.सी कन्ट्रोलरूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने संचालित कार्यों की जानकारी लेते हुए तैनात कार्मिकों को पेड न्यूज पर निगरानी बनाए रखने के दिशा-निर्देश दिए। कहा कि पैड न्यूज संज्ञान में आते ही समिति के सम्मुख रखते हुए व्यय नोडल को प्रेषित करेंगे।
इसके उपरान्त जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी डीसीसी 1950 कन्ट्रोलरूम एवं हेल्पडेस्क का निरीक्षण करते हुए डीसीसी में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण के सम्बन्ध में कार्मिकों से जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि कन्ट्रोलरूम प्राप्त कॉल तथा हेल्पडेस्क पर आने वाले का समुचित समाधान एवं उचित मार्गदर्शन करें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा,अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह,  नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, महाप्रबन्धन परिवहन निगम अनिल गर्बियाल,  सहायक निदेशक सूचनाध्नोडल मीडियाध्एम.सी.एम.सी  बी.सी नेगी, सहायक नोडल एम.सी.एम.सी सहायक निदेशक कृषि अशोक गिरि, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.सी त्रिपाटी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.