उत्तराखण्ड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, लोगों को सतर्क रहने की सलाह

1 min read

देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मानसून का कहर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
इन जिलों में आज तेज गर्जना के साथ मूसलधार बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अतिरिक्त अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं तेज बारिश के एक-दो दौर देखने को मिल सकते हैं। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। बारिश के चलते अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जैसे संवेदनशील जिलों में सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी गई है। स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने और राहत-बचाव की तैयारियों को पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्यभर में सात अगस्त तक भारी वर्षा के कई दौर चल सकते हैं। ऐसे में लोगों को नदी-नालों के पास जाने से बचने, पहाड़ी क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से परहेज करने और मौसम विभाग की ताज़ा अपडेट पर नज़र रखने की सलाह दी गई है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.