280 उद्योगपतियों ने विद्यालयों को गोद लेने र जताई सहमतिः धन सिंह
1 min read
देहरादून। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि हमने 294 उद्योगपतियों से बात की है, जिसमें से 280 उद्योगपतियों ने विद्यालयों को गोद लेने के लिए सहमति जताई है। प्रदेश के सभी विधायकों की ओर से भी एक-एक विद्यालय के लिए अवस्थापना सुविधाओं में सहयोग के लिए आश्वासन दिया है। स्कूल के पुरातन छात्र भी स्कूलों को गोद लेने के इच्छुक हैं, लेकिन कोई विशेष एसओपी न होने के कारण वे स्कूलों में सहयोग करने में असमर्थ हैं। शिक्षा विभाग जल्द ही एसओपी जारी कर रहा है, जिससे पुरातन छात्र भी स्कूलों में मदद दे पाएंगे।
