मतदान केंद्रों का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

पौड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में आज जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने विकासखंड कोट व पौड़ी के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया की व्यवस्थाओं का स्थलीय जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाताओं से बातचीत करते हुये लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि नागरिक अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के सशक्तिकरण में योगदान दें।
जिलाधिकारी ने विकासखंड पौड़ी के राजकीय उच्च प्राथमिक विघालय पाबौ मल्ला तथा विकासखंड कोट के राजकीय प्राथमिक विघालय जामलाखाल तथा राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कठुड़ में बूथों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिए कि सभी बूथ स्तरीय अधिकारी वोटर लिस्ट लेकर मतदान स्थलों पर उपस्थित रहें, ताकि मतदाताओं का सूची से मिलान किया जा सके।
उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि हर दो घंटे में मतदान की स्थिति की रिपोर्ट कंट्रोल रूम को अनिवार्य रूप से भेजें। साथ ही मतदान समाप्ति के तुरंत बाद उसकी जानकारी भी कंट्रोल रूम को देने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता, समयबद्धता और सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतपेटियों को पूरी सुरक्षा के साथ सील कर स्ट्रांग रूम तक पहुँचाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने महिला, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिये विशेष सहूलियतें सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखने तथा आचार संहिता के पूर्ण पालन करवाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान स्थल पर अनावश्यक भीड़ न हो। जिलाधिकारी ने चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों व सुरक्षा बलों से कहा कि मतदान निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी वातावरण में संपन्न हो यह सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार दीवान सिंह राणा, बीडीओ कोट अमित बिजल्वाण सहित अन्य अधिकारी व मतदान कार्मिक भी मौजूद रहे।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.