केदारनाथ में फिर लगने लगा भक्तों का तांता

1 min read

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। श्रद्धालुओं से बाबा का धाम गुलजार होने लगा है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं। अब तक केदारनाथ धाम में 14 लाख 15 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचकर पुण्य अर्जित कर चुके हैं।
इन दिनों खराब मौसम, हाईवे पर टूटते पहाड़ और तमाम मुश्किलों से जूझते हुए भक्त बाबा केदार के दरबार में पहुंच रहे हैं। बीते दो-तीन दिनों से केदारनाथ धाम में भक्तों की चहलकदमी बढ़ने लगी है। जहां पहले दो से तीन हजार के करीब भक्त बाबा केदार के धाम पहुंच रहे थे। वहीं, अब आंकड़ा पन्द्रह हजार के करीब पहुंच गया है। केदारनाथ हाईवे से लेकर गौरीकुंड-केदारनाथ 19 किमी पैदल मार्ग पर परेशानियों से जूझने के बावजूद भक्तों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिल रही है।
सावन मास में भगवान शंकर को जल चढ़ाने और ब्रहमकमल अर्पित करने को लेकर भारी संख्या में भक्त बाबा केदार के दर पर पहुंचकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि वे हाईवे से लेकर पैदल मार्ग पर विकट समस्याओं से जूझ रहे हैं, मगर बाबा केदार के दरबार में पहुंचने के बाद सभी कष्ट दूर हो रहे हैं। पैदल मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के साथ ही गदेरे उफान पर आए हुए हैं, जबकि केदारनाथ हाईवे पर भी नये-नये स्लाइड जोन से होकर गुजरना पड़ रहा है।
तीर्थ पुरोहित उमेश पोस्ती, संतोष त्रिवेदी, अजय पुरोहित ने कहा सावन मास में भारी संख्या में भक्त बाबा केदार को जल चढ़ाने को पहुंच रहे हैं। केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं का स्वागत किया जा रहा है। उनकी स्थानीय व्यापारियों की ओर से हरसंभव मदद की जा रही है। उन्होंने कहा गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर तमाम तरह की परेशानियों से गुजरने के बाजवूद भी धाम पहुंचने पर श्रद्धालुओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है। भक्त बाबा केदार का जलाभिषेक करने के साथ ब्रहमकमल अर्पित कर मनोकामनाएं मांग रहे हैं।
बीकेटीसी सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया बाबा केदारनाथ धाम में अब तक 14 लाख 15 हजार से अधिक श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं। श्रद्धालुओं की हरसंभव मदद की जा रही है। जिससे वे यहां से अच्छा संदेश लेकर लौट रहे हैं।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.