पहाड़ों की रानी मसूरी के कैमेल बैक रोड पर भालुओं की आमद

1 min read

देहरादून। मसूरी की हसीन वादियों में इन दिनों एक अलग तरह की हलचल देखी जा रही है। प्रसिद्ध कैमल बैक रोड पर भालुओं की लगातार मौजूदगी ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। जंगलों में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले इन जंगली जानवरों की हालिया गतिविधियों को लेकर वन विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से दो भालुओं को कई बार कैमेल बैक रोड के आस-पास देखा गया है। हालांकि अब तक इन भालुओं ने किसी पर हमला नहीं किया है और न ही कोई जान-माल का नुकसान हुआ है, लेकिन उनकी उपस्थिति ही पर्यटकों और पास के रिहायशी इलाकों में रहने वालों को डरा रही है।
यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में जंगली जानवरों की मौजूदगी महसूस की गई हो। कुछ दिन पहले इसी इलाके में एक गुलदार को भी देखा गया था। इन घटनाओं से यह स्पष्ट है कि मसूरी के जंगलों में वन्यजीवों की हलचल बढ़ रही है, और इंसानों व जानवरों के बीच की दूरी कम होती जा रही है।
वन प्रभाग अधिकारी डीएफओ अमित कंवर ने जानकारी दी कि कैमेल बैक रोड के आसपास का जंगल काफी घना और प्राकृतिक वन्यजीव आवास क्षेत्र है। “यहां भालुओं और अन्य वन्य जीवों का दिखना असामान्य नहीं है। लेकिन हम पूरी तरह सतर्क हैं। लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वन विभाग ने स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए कैमेल बैक रोड और उसके आसपास गश्त को तेज़ कर दिया है। विभागीय टीमों को विशेष रूप से अलर्ट किया गया है और जंगल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे जंगलों के करीब जाते समय सावधानी बरतें और किसी भी जंगली जानवर को देखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.