आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने को दून पुलिस ने कसी कमर

1 min read

देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों, चैकी प्रभारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये। पंचायत चुनावों की नामांकन प्रक्रिया 25 जून से प्रारम्भ होनी है, इस दौरान नामांकन स्थल पर नियुक्त अधिकारी इस बात को सुनिश्चित कर लें कि नामांकन पक्ष में प्रत्याशी के साथ पूर्व निर्धारित संख्या में ही लोग अंदर प्रवेश करें। नामांकन हेतु आने वाले प्रत्याशियों व जुलुसों के समय को पहले से ही तय कर इस बात को सुनिश्चित कर लिया जाये कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार के टकराव की स्थिती उत्पन्न न हो। चुनाव के दृष्टिगत संवेदनशील एंव अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों को समय से चिन्हित कर लिया जाये तथा चुनावों को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने हेतु असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके विरूद्ध समय से आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
चुनाव से पूर्व पोलिंग पार्टियों के जाने तथा वापसी तथा मतगणना के दृष्टिगत समय से प्रभावी यातायात प्लान तैयार कर लिया जाये, जिससे उक्त प्रक्रिया कि दौरान यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जा सके। सभी जोनल तथा सेक्टर पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में मतदान स्थलों का निरीक्षण कर वहां पोलिंग हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराते हुए चुनावी क्षेत्रों में सम्बन्धित थाना प्रभारी लाइसंेसी शस्त्रों को जमा कराने की प्रक्रिया समय से पूर्ण कर लें। इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाये। अपराधों की समीक्षा के दौरान लम्बित अपराधों के लम्बित रहने के कारणो की जानकारी प्राप्त करते हुए उनके त्वरित खुलासे के निर्देश दिये गये। सीसीटीएनएस के तहत राष्ट्रीयध्राज्य स्तर पर संचालित किये जा रहे सभी पोर्टलों पर नियमित रूप से सूचनाओं को अध्यावधिक किया जाये, सभी थाना प्रभारी व्यक्तिगत तौर पर इस बात को सुनिश्चित करें कि सभी सूचनाओं को समय से पोर्टलों पर अपलोड कर दिया जाये। साथ ही सभी क्षेत्राधिकारी समय-समय पर इसकी मानिटरिंग करते हुए यह सुनिश्चित कर लें कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये। यातायात नियमों के उल्लंघन के सम्बंध में सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित सज्ञांन लेकर उन पर तत्काल आवश्यक चालानी कार्यवाही करने तथा उक्त चालानों को समय से सम्बन्धित उल्लघंनकर्ता को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। सी0एम0 हैल्पलाइन तथा अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियों को उन पर त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये, साथ ही स्पष्ट हिदायत दी कि  कि प्रार्थना पत्रों की जांच में ििश्थलता बरतने वाले पुलिस कर्मियों के साथ-साथ सम्बन्धित थाना प्रभारियों की जवाबदेही भी तय की जायेगी। आगामी कावंड मेले के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को कावंड मेले हेतु सभी सुराक्षत्मक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये, साथ ही कावंड मेले मे आने वाले यात्रियों के वाहनो की पार्किंग हेतु पार्किंग स्थल चिन्हित कर उक्त पार्किंग स्थलों पर सभी आवश्यक बुनियादी व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.