सीमेंट के ट्राले के पीछे जा घुसी तेज रफ्तार कार,चार की मौत,एक गंभीर

Lavc57.107.100

देहरादून। रविवार सुबह क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में तेज रफ्तार मारुति रिट्ज कार अनियंत्रित होकर एक सीमेंट से लदे ट्राले में पीछे से जा घुसी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवारों को तत्काल हॉस्पिटल भेजा, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक गंभीर घायल का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एक कार सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही थी। आशारोड़ी के पास सामने चल रहे ट्राले से कार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को कटर से काटकर फंसे लोगों को बाहर निकाला। उसके बाद तत्काल उन्हे उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने चार व्यक्त्यिों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से दून कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक घायल युवक का इलाज चल रहा है। मृतकों में अंकुश, पारस निवासी पुरखास धीरन, सोनीपत हरियाणा अंकित, तहसील जुलाना, जींद हरियाणा और नवीन, रोहतक हरियाणा की इस घटना में दर्दनाक मौत हो गई।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.