15 जून से हरिद्वार में आयोजित होगा चार दिवसीय किसान महाकुंभ

हरिद्वार। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) चार दिवसीय महाकुम्भ का आयोजन करने जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) चार दिवसीय महाकुम्भ 15 जून से 18 जून तक हरिद्वार में होगा. जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं।
भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया 15 जून से शुरू होने जा रहे चार दिवसीय महाकुम्भ में तीन राज्यों के किसानों सहित पूरे देश के किसान नेता शामिल होंगे। ये सभी किसान नेता अपने अपने राज्यो में राज्य सरकारों द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा करेंगे. साथ ही केंद्र सरकार से एमएसपी और फसल के दाम बढ़ाये जाने पर भी चर्चा होगी।
उन्होंने कहा जिस प्रकार से महंगाई बढ़ी है उनके अनुसार किसानों की फसल के दाम नहीं बढ़े हैं। ऐसे में सरकार को किसानों को दिए जाने वाले 2000 हजार रुपए को बढ़ाया जाना चाहिये। इस बार भारतीय किसान युनियन, टिकैत, गुट का चार दिवसीय महासम्मेलन रोड़ी, बेलवाला मैदान में आयोजित किया जा रहा है। किसान नेता संजय चौधरी ने कहा सम्मेलन में उत्तराखंड के किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जायेगा। उन्होंने कहा मांगें पूरी नहीं होने पर किसान देहारादून जाने वाले मार्ग की घेराबंदी करने के लिए विवश होंगे।
संजय चौधरी ने कहा फसलों का दाम बढ़ाने, सब्सिडी का लाभ, सोलर पैनल लगाने में पूर्व की भांति सब्सिडी देने, सिंचाई के पानी पर छूट, बिजली का सरचार्ज माफ करने सहित अन्य मांगों को लेकर विचार मंथन के उपरांत सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। संजय चौधरी ने बताया किसान नेता नरेश टिकैत और राकेश टिकैत लगातार तीन दिनों तक हरिद्वार में मौजूद रहेंगे। संजय चौधरी ने कहा धामी सरकार के शासनकाल में किसानों की समस्याओं में बढ़ोतरी हुई है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.