राजस्व उप निरीक्षकों के तबादले

देहरादून। राजधानी देहरादून में राजस्व विभाग के तहत कार्यरत लेखपालों और पटवारियों के तबादले किए गए हैं। यह स्थानांतरण राजस्व परिषद के के तहत स्वीकृत प्राधिकरण के आदेश पर किया गया है। जिला प्रशासन के जारी सूची में कुल 22 राजस्व उप निरीक्षकों (लेखपाल व पटवारी) को एक तहसील से दूसरी तहसील में भेजा गया है।
जिन राजस्व उपनिरीक्षकों के तबादले हुए है उनमें अमित कुमार को विकासनगर से ऋषिकेश, अजय कुमार को विकासनगर से देहरादून, अफजल कुरैशी को देहरादून से डोईवाला, मनोज टाकुली को ऋषिकेश से डोईवाला, राजकुमार वर्मा को विकासनगर से देहरादून, कुंदन गोसाई को देहरादून से ऋषिकेश, चंद्रप्रकाश को देहरादून से डोईवाला, विक्रम सिंह को डोईवाला से ऋषिकेश,संजीव धानिया को ऋषिकेश से डोईवाला, गोपाल सिंह चौहान को देहरादून से विकासनगर, रोहित कुमार शाह को डोईवाला से विकासनगर, वीरेन्द्र कुमार को डोईवाला से विकासनगर, प्रवीण राणा को डोईवाला से ऋषिकेश, पंकज कुमार को डोईवाला से देहरादून, प्रदीप सिंह को डोईवाला से ऋषिकेश, सुनील रावत को ऋषिकेश से विकासनगर, सुरेन्द्र सिंह रावत को ऋषिकेश से विकासनगर व रियाज अहमद को ऋषिकेश से देहरादून भेजा गया है। वहीं पटवारी संवर्ग (राजस्व उप निरीक्षक) को जिनमें उदय सिंह को कालसी से चकराता, जयकुमार को चकराता से कालसी, शिखा राणा को चकराता से कालसी व अनिल ग्राम्य को चकराता से कालसी भेजा गया है। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे तत्काल अपने नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह स्थानांतरण प्रशासनिक दृष्टिकोण से अत्यंत आवश्यक है, जिससे राजस्व कार्यों में तेजी, पारदर्शिता और निष्पक्षता लाई जा सके।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.