राज्यपाल ने किया ‘देवभूमि संवाद’ पत्रिका का विमोचन

1 min read

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राजभवन में ‘‘देवभूमि संवाद’’ पत्रिका का विमोचन किया। राजभवन उत्तराखण्ड की पत्रिका देवभूमि संवाद हर छह माह में प्रकाशित की जाती है तथा इसमें राज्यपाल की विभिन्न महत्वपूर्ण गतिविधियाँ, कार्यक्रम, बैठकें, भाषण एवं अन्य औपचारिक कार्यकलापों का व्यापक संकलन किया जाता है। इस अंक का संपादन संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय द्वारा किया गया है, जबकि सह-संपादन में अर्जुन पटवाल और सहयोग में सूचना अधिकारी अजनेश राणा की प्रमुख भूमिका रही।
विमोचन अवसर पर राज्यपाल ने ‘‘देवभूमि संवाद’’ के प्रकाशन को राजभवन की गतिविधियों के सुव्यवस्थित दस्तावेजीकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया। उन्होंने इस कार्य में जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी तरह के गुणवत्तापूर्ण प्रकाशनों की अपेक्षा जताई। इस अवसर पर सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, अपर सचिव स्वाति एस. भदौरिया, संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय, परिसहाय राज्यपाल अमित श्रीवास्तव, मेजर सुमित कुमार, सूचना अधिकारी अजनेश राणा तथा मीडिया को-ऑर्डिनेटर पारितोष बंगवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.