देहरादून में मिले कोरोना के तीन नये मरीज, अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को देहरादून में कोरोना वायरस के तीन नये मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तीनों मरीज देहरादून के हैं। एक मरीज ऋषिकेश का है, जबकि एक चंद्रबनी और एक मरीज भगत सिंह कॉलोनी का बताया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया सोमवार को 18 मरीजों की कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की गई। जिसमें यह तीनों मरीज संक्रमित पाए गए हैं। अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 7 मरीज रिकवर हो गये हैं। अभी देहरादून में कोरोना के तीन एक्टिव केस हैं। राहत की बात यह है कि इस संक्रमण से अभी तक कोई मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कोरोना के खतरे को देखते हुए संदिग्ध मरीजों की रैपिड टेस्ट और आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर गीता जैन ने बताया कि कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में समुचित बेड की सुविधा है। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सभी डॉक्टरों को अलर्ट रहने को कहा गया है। इसके अलावा अस्पताल में आईसीयू और वेंटिलेटर की पर्याप्त व्यवस्था है। कोरोना के टेस्ट के लिए अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में कोरोना किट भी उपलब्ध है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.