चोरी किए गए कई कुन्तल बिजली के तार व लोहे के एंगल सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

टिहरी। पहाड़ो से कई कुन्तल बिजली (एल्मूनियम) के तार व लोहे के एंगल चुराने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से चुराया गया माल व घटना में प्रयुक्त दो चौपहिया वाहन बरामद हुआ है। हालांकि मामले के तीन आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है।
बीती 31मई को सुनील जोशी पुत्र जगदीश प्रसाद जोशी निवासी 33/11 के.वी. नई टिहरी कार्यस्थल 33/11 के.वी. सब स्टेशन जाखणीधार ने कोतवाली नई टिहरी में तहरीर देकर बताया गया था कि उनके कार्यस्थल जाखणीधार सब के.वी. पावर स्टेशन से 27 मई की रात अज्ञात चोरों द्वारा बिजली एल्यूमिनियम के तार व लोहे के एंगल चोरी कर लिए गये है। मामले मेें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीमों को पता चला कि घटना वाली रात एक संदिग्ध पिकअप वाहन क्षेत्र में देखा गया है। जिस पर पुलिस ने एक सूचना के अधार पर कोटेश्वर रोड जीरो पाइण्ट के पास बीती रात तीन चोरों को दो चौपहिया वाहनों सहित हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम अंकित पुत्र भजन सिंह निवासी ग्राम गैर पटृी मुगर शन्ति थाना पुरोला जनपद उत्तरकाशी, धीरजनाथ पुत्र सोमनाथ निवासी ग्राम डुमेढ थाना विकासनगर जनपद देहरादुन व सर्वेस पुत्र घपलियालाल निवासी ग्राम कफनोल थाना पुरोला पटृी मुगर शन्ति जनपद उत्तरकाशी बताया। वाहनों की तलाशी में चुराया गया माल व आरी व कटर बरामद हुए। पूछताछ में अंकित द्वारा बताया गया कि मै बिजली ठेकेदार रोहित भाटी निवासी ऋषिकेश के साथ बिजली (पोल व लाईन ) का काम करता था, इसी दौरान मेरा सम्पर्क धीरज नाथ कबाड़ी निवासी कटा पत्थर विकासनगर से हुआ था जिसने बिजली के तार अच्छी कीमत पर बेचने के लिए बताया था लालच मे आकर मैने अपने साथी सर्वेश व धीरज व दो मेरे गांव के रिस्ते मे चाचा तथा एक लाखामण्डल के लडके के साथ मिलकर बिजली के तार चोरी करने का प्लान बनाया। इसके लिए धीरज ने हमारी गाडियों में तेल डलवाने के लिए 7000/रूपए दिये थे, वाहन मे तेल डलवाकर हम सभी उसी दिन विकासनगर से जाखणीधार आये जहां पर हमने रात्रि मे पावर हाउस से बिजली एल्यूमिनियम के तार व लोहे के एंगल चोरी किये हैं, तथा आगे चलकर और माल की तलाश करते हुए रजाखेत मे एक सोलर प्लांट से केबिल थ्री फेस वायर करीब डेढ कुन्तल टुकडों मे काटकर चोरी किया है। धीरज द्वारा कटा पत्थर विकासनगर मे स्वंय की कबाडी की दुकान बताया। बताया कि उन्होने अपने तीन अन्य साथियो ंके साथ मिलकर जाखणीधार पावर हाऊस तथा रजाखेत सोलर प्लांट के पास से बिजली के तार चोरी किये है। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.