अपर पुलिस महानिदेशक ने किया लाइन व्यवस्था का निरीक्षण
1 min read
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ वी मुरुगेशन ने मंगलवार को केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धाम के साथ ही सोनप्रयाग में स्थलीय निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं जांची। साथ ही पुलिस अधिकारी एवं कार्मिकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां हेलीपैड से लेकर सम्पूर्ण रूट का सुरक्षा एवं अग्निशमन के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ धाम में बनी नई पुलिस चौकी भवन की आवासीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केदारनाथ धाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से संवाद स्थापित कर उनके यात्रा अनुभव जाने। इस बार से यात्रा के शुरू में किए गए टोकन काउन्टर व लाइन व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल तैनात किए जाने के निर्देश दिए।
केदारनाथ धाम परिसर में मन्दिर दर्शन के लिए लाइन मैनेजमेंट एवं क्राउड मैनेजमेंट को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए। केदारनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्थाओं के निरीक्षण के बाद उन्होंने फाटा से सोनप्रयाग तक की यात्रा व्यवस्थाओं एवं यातायात प्रबंधन का निरीक्षण किया। उन्होंने सीतापुर व सोनप्रयाग स्थित पार्किग की व्यवस्थाओं को भी देखा। सोप्रयाग और सीतापुर पार्किंग से शटल पार्किंग सोनप्रयाग तक जाने वाली लाइन व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस मौके पर केदारनाथ में पुलिस उपाधीक्षक अभिनय चौधरी, चौकी प्रभारी केदारनाथ राजीव चौहान, सोनप्रयाग में पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्द्धनी सुमन, पुलिस उपाधीक्षक विकास पुण्डीर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग राकेन्द्र कठैत, निरीक्षक देवेन्द्र सिंह असवाल, यातायात निरीक्षक श्याम लाल सहित कई पुलिस के अधिकारी कार्मिक और जवान मौजूद थे।