डीआरएफ, वाईएमएफ और म्यूल टास्क फोर्स के जवानों के लिये प्रशासन की नई पहल
1 min read
रुद्रप्रयाग। बाबा केदार की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही दिन-रात धरातल पर कार्य करते हुए यात्रियों की सेवा करने वाले डीडीआरएफ, यात्रा मैनेजमेंट फोर्स और म्यूल टास्क फोर्स के जवानों के लिए जिला प्रशासन ने इस यात्रा में नई पहल की है। जवानों को प्रशासन ने गर्म कपड़े, टेªकिंग जूते, रेन कोट, गर्म मैट्रेस के साथ ही गर्म कंबलों को वितरित किया है, जबकि रहने व खाने की पहले से ही इनके लिये निशुल्क व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है। इतना ही नहीं कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में कार्य करने वाले इन जवानों का इस यात्रा में निशुल्क बीस लाख का दुर्घटना बीमा भी किया गया है।
डिस्ट्रिक डिजास्टर मैनेजमेंट फोर्स, यात्रा मैनेजमेंट फोर्स और म्यूल टास्क फोर्स के जवान केदारनाथ धाम की यात्रा में महत्वपूर्ण भमिका निभाते हैं। धरातल पर यह जवान दिन-रात कार्य करते हैं। यात्रियों की सुरक्षा, बीमार यात्रियों को चिकित्सालय तक पहुंचाना, घोड़े-खच्चरों की हरेक गतिविधि पर नजर रखना, बच्चों एवं बुजुर्ग यात्रियों को सहयोग देने के साथ ही रेस्क्यू अभियान में इन जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। किसी भी प्रकार की आपदा के समय भी यह जवान तत्परता से कार्य करते हैं। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन में पिछले कई वर्षों से यह जवान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कई बार यात्री भी इन जवानों के कार्यों की जमकर तारीफ करते हैं। सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक इन जवानों को डयूटी बांटी गई है। यह ऐसे जवान हैं, जो किसी भी स्थिति में हर कार्य को करने के लिये तैयार रहते हैं। इन जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुये जिला प्रशासन इस बार की यात्रा में कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर रहा है। जवानांे के लिये रहने-खाने की व्यवस्थाएं यात्रा के शुरूआती चरण से ही निशुल्क थी, मगर अब जवानों के लिये प्रशासन ने टेªकिंग जूते, गर्म मोजे, रेनकोट के अलावा गर्म मैटेªस और गर्म कंबल की भी निःशुल्क व्यवस्था की है, जबकि वर्ष 2025 की यात्रा शुरू होने के समय ही निःशुल्क बीस लाख तक के दुर्घअना बीमा की सुविधा भी इन्हंे प्रशासन की ओर से दी गई थी।
जेब पर भार न पड़े इसके लिए प्रशासन ने उठाए महत्वपूर्ण कदम
रुद्रप्रयाग। जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी ने बताया कि पीआरडी के माध्यम से यात्रा मैनेजमेंट में सक्रिय भूमिका निभाने वाले युवा अक्षर कम सक्षम होते हैं। उनकी जेब पर कोई अतिरिक्त भार न पड़े, इसके लिए प्रशासन की ओर से इन जवानों को निशुल्क हर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की कोशिश की जा रही है। जवानों को लिबर्टी कंपनी के उच्च गुणवत्ता वाले ट्रैकिंग जूते, मौजे, मफलर, टोपी और रेन कोट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वहीं सोने के लिए नए गद्दे, रजाई और कंबल भी दिए गए हैं। खुराक का विशेष ध्यान रखते हुए, हर 15 दिनों में सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा भेजी गई मांग के अनुसार उच्च गुणवत्ता वाला राशन भी प्रशासन की ओर से ही दिया जा रहा है। उधर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि सेक्टर में तैनात सभी जवानों का बीस लाख रुपए का बीमा भी प्रशासन की ओर से कराया गया है। वहीं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि रेस्क्यू के लिए अच्छे स्ट्रेचर, नाइट विजन के लिए एलईडी एवं फोकस लाइट से लेकर उच्च गुणवत्ता वाली रस्सी, स्टिक एवं फर्स्ट एड किट जवानों को उपलब्ध कराई गई है।
हर मोर्चे पर फ्रंट लाइन में खड़े दिखते हैं पीआरडी जवान
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम यात्रा सबसे कठिन धार्मिक यात्रा होने के साथ जनपद के सैकड़ों लोगों के रोजगार और आजीविका का जरिया भी है। देश दुनिया से बाबा केदारनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुव्यवस्थित एवं निर्बाध रूप से चलती रहे इसके लिए जनपद के युवा विशेष भूमिका निभाते हैं। प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के माध्यम से यात्रा मार्ग पर हर वर्ष जनपद के तीन सौ युवा यात्रा मैनेजमेंट में 24 घंटे तैनात रहते हैं। मैनेजमेंट में स्थानीय निवासी होने के चलते केदारघाटी और यात्रा मार्ग पर ये हर मोर्चे पर फ्रंट लाइन में खड़े दिखते हैं। म्यूल टास्क फोर्स (घोड़े खच्चरों के संचालन को मॉनिटर एवं सुव्यवस्थित बनाने वाली पीआरडी जवानों की टुकड़ी), यात्रा मैनेजमेंट फोर्स एवं डीडीआरएफ (डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट फोर्स) के अलावा मंदिर समिति, पर्यटन विभाग, परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ये जवान मुस्तैदी से काम करते हैं। इन सभी विभागों के अलावा पीआरडी जवान पुलिस विभाग के भी मुख्य सहयोगी होते हैं, जरूरत के हिसाब से 120 से लेकर 150 युवा पुलिस विभाग के साथ ड्यूटी करते हैं।
प्रशासन रख रहा डीडीआरएफ जवानों का ख्याल: राहुल
रुद्रप्रयाग। डीडीआरएफ जवान राहुल कुमार ने कहा कि प्रशासन की ओर से हमें यात्रा में पूर्ण सहयोग मिल रहा है। रहने व खाने की अच्छी व्यवस्था है। इस यात्रा में बीस लाख का निःशुल्क दुर्घटना बीमा कवर भी हमे दिया गया है। कठिन भौगोलिक स्थिति में उपयोग में लाया जाना वाला आवश्यक सामान भी प्रशासन की ओर से हमें निःशुल्क दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से अच्छी सुविधाएं प्रदान किये जाने से हमारा मनोबल बढ़ा है। सभी जवान बेहद खुश हैं और निस्वार्थ भाव से अपना कार्य कर रहे हैं। हमारा उददेश्य है कि यात्री को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो और यात्री अच्छे से दर्शन कर सकें।