बारिश से दून का मौसम हुआ सुहावना

1 min read

देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून व मसूरी में रविवार को मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह हल्की बारिश ने तापमान में गिरावट आ गई है। जिससे गर्मी से परेशान स्थानीय लोगों  राहत की सांस ली। उधर मसूरी में भी बारिश से पर्यटकों को बड़ी राहत मिली। ठंडी हवाओं और रिमझिम फुहारों ने पहाड़ों की रानी को और भी हसीन बना दिया है. बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया, जिससे स्थानीय बाजारों और प्रमुख दर्शनीय स्थलों पर पर्यटकों की चहल-पहल बढ़ गई।
जहां रविवार सुबह हुई बारिश से देहरादून के लोगों को गर्मी से राहत मिली। वही बारिश के बाद मसूरी मालरोड, गन हिल और लाल टिब्बा जैसे इलाकों में लोग मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए। पर्यटक गरम चाय का आनंद लेते हुए पहाड़ी नजारों को कैमरे में कैद करते दिखे। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही हल्की बारिश और ठंडी हवाओं का सिलसिला जारी रह सकता है। इससे गर्मी से और राहत मिलने की संभावना है। इस दौरान मसूरी घूमने आए एक पर्यटक ने कहा कि वे तो गर्मी से भागकर यहां आए थे और ये बारिश का मौसम तो उनके लिए बोनस जैसा है। उन्होंने कहा कि मसूरी में ठंड का अहसास हो रहा है, जबकि मैदानी इलाकों में लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है। बता दें कि प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। बीते दिनों प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. हालांकि बारिश होने से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से निजात मिली है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.