लावारिस खडी कार में मिला सुसाइड नोट, पुलिस ने की मामले की जांच शुरू

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में गंगनहर के किनारे शनिवार को एक कार लावारिश मिली। कार से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जांच में कार मालिक लक्सर निवासी युवक पाया गया है। पुलिस प्रथम दृृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मानते हुए युवक की तलाश गंगनहर में कर रही है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह चेतक पुलिसकर्मी रेगुलेटर पुल निकट जटवाड़ा पुल पर रूटीन गश्त करते हुए पहुंचे। वहां एक कार इको स्पोर्ट सफेद रंग खड़ी थी। गाड़ी के बोनट के ऊपर एक चाबी रखी थी। शक होने पर गाड़ी को खोलकर देखा तो गाड़ी के डेश बोर्ड से सुसाइड नोट प्राप्त हुआ। इसके बाद आसपास जांच करने पर े गंगनहर के किनारे एक जोड़ी चप्पल मिली। चेतक पुलिस ने तत्काल यह जानकारी प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह को दी। जांच में पता चला कि गाड़ी अरुण धीमान पुत्र सोम दत्त धीमान निवासी ग्राम फतवा थाना लक्सर जनपद हरिद्वार के नाम पर रजिस्टर्ड है। गाड़ी मालिक के भाई पंकज से संपर्क किया गया। पंकज धीमान अपने पिता सोमनाथ धीमान के साथ मौके पर पहुंचे। पंकज ने बताया कि यह गाड़ी उसके भाई अरुण धीमान की है। अरुण का उसकी पत्नी से पिछले 6 माह से विवाद चल रहा है। जिसका तलाक केस कोर्ट में चल रहा है। जल पुलिस की मदद से वोट से आसपास गंगनहर में सर्चिंग की जा रही है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.