जूते निकालने के लिए गंगनहर में कूदा व्यापारी, तलाश जारी

1 min read

रुड़की। गुरूवार सुबह गंगनहर में गिरे जूते की जोड़ी को निकालने के लिए एक व्यापारी ने गंगनहर में छलांग लगा दी। जलपुलिस व्यापारी की तलाश कर रही है।  लेकिन व्यापारी का अभी तक कुछ नही पता चल सका है।
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के भंगेडी महावतपुर गांव निवासी 55 वर्षीय मुंतजिर पुत्र निसार अहमद अलग-अलग पीठ बाजारों में जूते बेचने का काम करता है। रुड़की में गंगनहर किनारे पीठ बाजार लगता है, इसी पीठ बाजार में उसने अपनी दुकान लगा रखी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसका एक जोड़ी जूता गंगनहर में गिर गया, जिसे निकालने के लिए व्यापारी ने गंगनहर में छलांग लगा दी।
इसी दौरान वह पानी के तेज बहाव में डूबने लगा। व्यापारी को डूबता देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, शोर की आवाज सुनकर पास ही रहने वाले मोनू जलवीर ने व्यापारी को बचाने के लिए नहर में छलांग लगाकर बचाने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारी गंगनहर की तेज धारा में ओझल हो गया। सूचना पाकर जल पुलिस के गोताखोर भी मौके पर पहुंचे और उनकी तलाश शुरू की गई। लेकिन व्यापारी का कुछ पता नहीं चल सका। जल पुलिसकर्मी सचिन ने बताया कि गंगनहर में डूबकर लापता हुए व्यापारी की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया गया है। लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.