धनोल्टी तहसील का नाजिर वीरेन्द्र 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

1 min read

देहरादून। प्रदेश में सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस लगातार कार्रवाई कर रही है। जिसके अन्तगर्त सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने तहसील धनोल्टी में कार्यरत नाजिर वीरेन्द्र सिंह कैन्तुरा को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि यह मामला तब उजागर हुआ जब एक शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान, देहरादून को एक लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत के अनुसार, शिकायतकर्ता की पत्नी ने 31 जनवरी 2025 को टिहरी गढ़वाल जिले के जौनपुर ब्लॉक के ग्राम छनाड़, थत्यूड में लगभग 1500 वर्ग मीटर भूमि खरीदी थी। इस भूमि की दाखिल-खारिज की प्रक्रिया के दौरान तहसील नाजिर वीरेन्द्र सिंह कैन्तुरा ने जानबूझकर आपत्तिजनक रिपोर्ट लगाकर दाखिल खारिज का लटकाया जा रहा था।
शिकायत में यह भी बताया गया कि कैन्तुरा ने सही रिपोर्ट लगाने और नाम दर्ज करने के बदले में रिश्वत की माँग कर रहा था। शिकायतकर्ता रिश्वत देने के पक्ष में नहीं था और भ्रष्टाचार के इस प्रकरण के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई चाहता था।
शिकायत के बाद सतर्कता अधिष्ठान की ट्रैप टीम ने पूरी योजना के अनुसार कार्रवाई करते हुए मंगलवा को नाजिर वीरेन्द्र सिंह कैन्तुरा को तहसील धनोल्टी स्थित उनके कार्यालय में 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। गिरफ्तार करने के तुरंत बाद टीम ने आरोपी के आवास एवं अन्य संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। आरोपी की चल-अचल संपत्ति की जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि क्या उसने अपनी वैध आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक डॉ. वी. मुरुगेसन ने ट्रैप टीम की इस सफल कार्रवाई पर टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.