लेडीज कपडे के शोरूम में लगी भीषण आग,लाखों का नुकसान
1 min read
Lavc60.9.100
हल्द्वानी। रविवार सुबह शहर के ठंडी सड़क पर स्थित एक कपड़े के शोरूम में भीषण आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी, मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। बताया जा रहा है कि शहर के ठंडी सड़क पर लेडीज कपड़े का शोरूम है। सुबह शोरूम से धुआं निकलता आसपास के दुकानदारों ने देखा, जिसके बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई।
बताया जा रहा है कि दुकान के ऊपरी तल पर गोल्ड लोन का बैंक भी था। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं आग लगने से शोरूम में रखा सारा कपड़ा जलकर राख हो गया, जिससे भारी नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। वहीं आग के चलते लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की स्थानीय पुलिस और फायर विभाग द्वारा जांच की जा रही है।
अग्निशमन विभाग के अनुसार प्रथम दृष्टया में शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह लग रही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रशासन ने नुकसान का आकलन करने और आग के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं।