कांग्रेस आलाकमान ने नवप्रभात को बनाया ऑर्गनाइजेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम का प्रभारी

देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता नवप्रभात को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठनात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम (ऑर्गनाइजेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम) का प्रभारी नियुक्त किया है। उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने इस मामले में उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा को लेटर लिखा है। लेटर में लिखा है कि, वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समग्र मार्गदर्शन में काम करेंगे। नव प्रभात को उनके दायित्वों के निर्वहन में पूर्ण सहयोग एवं समर्थन प्रदान करेंगे। गौरतलब है कि 2023 में भी उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नवप्रभात को बड़ी जिम्मेदारी दी थी। उन्हें प्रदेश अनुशासन समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अनुशासन समिति के सदस्य के रूप में भी जिम्मेदारियां सौंपी गई थी। बता दें कि नवप्रभात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है। वे विकासनगर से विधायक रहते हुए कांग्रेस सरकार में दो बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। नव प्रभात, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के खास माने जाते हैं।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.