लोडिंग वाहन से टकराई यात्रियों से भरी बस, एक बच्चे सहित दो की मौत, चौदह लोग घायल

1 min read

देहरादून। शिमला बाईपास के पास यात्रियों से भरी बस की टक्कर सामने आ रहे लोडिंग वाहन से हो गई। इस हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही 14 लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सहसपुर थाना क्षेत्र के सिघंनीवाल इलाके में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस और लोडिंग वाहन की आमने-सामने से टक्कर हुई, जिसके बाद बस पलट गई। इस हादसे में बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य 14 लोग घायल बताए जा रहे है।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को आसपास के हॉस्पिटलों में भर्ती कराया। साथ ही एसएसपी अजय सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई। बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस देहरादून आइएसबीटी से विकासनगर के लिए जा रही थी, तभी बीच रास्ते में सिघंनीवाल के पास बस की लोडिंग वाहन से टक्कर हो गई। बस में अधिकतर स्कूली बच्चे थे। हादसे के बाद ड्राइवर बस को काबू नहीं कर पाया और बस पलट गई।
इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई थी। आसपास मौजूद लोग तुरंत बस तरफ दौड़े, ताकि अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा सके। साथ ही कुछ लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने घायलों को तत्काल बस से निकालकर पास के हॉस्पिटल में भिजवाया गया है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.