सत्ता से दूर कुंठित विपक्ष भड़का रहा क्षेत्रीय व जातीय भावनाएं, पूरे नहीं होंगे मंसूबेः धामी

1 min read

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सत्ता से लगातार दूर रहकर कुंठित विपक्ष हताशा में, धार्मिक, क्षेत्रीय एवं जातीय भावनाएं भड़काकर प्रदेश में अशांति एवं वे वैमनस्य फैलाने की साजिश कर रहा हैं। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि हमारे रहते, ऐसे प्रयास किसी कीमत पर कीमत सफल नहीं होंगे। पार्टी का प्रत्येक कार्यकता राज्य के सम्मान और सुरक्षा करने के लिए एकजुट खड़ा है। हम अखंड हैं और अडिग हैं, उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए। विकसित राज्य की इस यात्रा के हम सभी सहयात्री हैं और लक्ष्य प्राप्ति तक यह रुकने वाली नहीं है।  उन्होंने विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि अब हम योजना बनाने से लेकर शिलान्यास और लोकार्पण भी करते हैं।
राम नवमी और पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा मुख्यालय मे आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम मे उन्होंने पार्टी के सभी महापुरुषों श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी को नमन करते हुए कहा कि आज मोदी के नेतृत्व में भाजपा विश्व का सबसे बड़ा संगठन बन गया है। हमारे प्रयासों का प्रतिफल है कि अत्यंत गर्व के साथ 500 वर्ष के बाद हम राम नवमी का पर्व अयोध्या में प्रभु श्री रामजन्मभूमि मंदिर में भी मना रहे हैं। हम राष्ट्र प्रथम, संगठन द्वितीय और व्यक्ति अंतिम के सिद्धांत पर काम करने वाली पार्टी नहीं है। यही वजह है कि पार्टी के पथ प्रदर्शकों के बताए रास्ते पर चलते हुए देश में अनेकों ऐतिहासिक कार्य पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने किए है। चाहे कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात हो, तीन तलाक समाप्त करना हो, श्री राम मंदिर निर्माण हो। इसी तरह समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम हमारी सरकारों ने किया, अटल आयुष्मान योजना से, गरीब कल्याण अन्न योजना से, करोना में सबको टीका लगाकर, आवास, बिजली, पानी, गैस सिलेंडर आदि की सुविधा देकर।
धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा संगठन बनने के साथ हमारी सरकारों ने शानदार शासन दिया है। यही वजह है कि केंद्र में तीसरी बार के अतिरिक्त राज्यों में भी बार बार हमे जनता मौका दे रही है।
उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व की प्रेरणा से हमारी सरकार ने भी समान नागरिक संहिता, सशक्त भू कानून, कठोरतम नकल कानून, धर्मांतरण कानून लागू किया। जिससे लब जिहाद, लैंड जिहाद, थूक जिहाद आदि राज्य की डेमोग्राफी और देवभूमि स्वरूप बदलने की साजिशों पर विराम लगा है। मातृ शक्ति को भी 30 फ़ीसदी आरक्षण देकर उनके शक्तिकरण करने का कार्य किया गया। युवाओं को इन तीन वर्षों में रिकॉर्ड 22 हजार सरकारी नौकरियां पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से दी गई। उन्होंने बताया बहुत से सफल अभ्यार्थियों के माता-पिता, नियुक्ति प्रक्रिया के लिए धन्यवाद करते है, बहुत अच्छा लगता है जब चार-चार अलग पदों पर युवाओं को  सफलता मिलती दिखाई देती है।
इसके अलावा 50 साल पुरानी योजना कई योजनाओं को भी डबल इंजन की सरकार धरातल पर उतार रही है। देहरादून की लखवाड़, सॉन्ग बांध और तराई भावर की जमरानी बांध योजना का जिक्र करते हुए, केंद्र के सहयोग से हम उन्हें पूरा करने जा रहे हैं। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसा कि पिछली सरकारों में सिर्फ योजनाओं बनाई जाती थी, लेकिन हम योजना बनाते भी हैं, शिलान्यास भी करते हैं और उसको पूरा करके भी दिखाते हैं।
पार्टी मुख्यालय में हुए स्थापना दिवस के भव्य कार्यक्रम की शुरुआत सीएम एवं प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी  के ध्वजारोहण के साथ की गई। इस दौरान राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल, टिहरी सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, गणेश जोशी, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, विधायक श्रीमती सविता कपूर, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली, प्रदेश मंत्री मीरा रतूड़ी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, दायित्वधारी पुनीत मित्तल, डाक्टर देवेंद्र भसीन, कर्नल अजय कोठियाल, हेमराज बिष्ट, विनोद उनियाल गामा, रजनी रावत, देशराज कर्णवाल, ऐश्वर्या रावत, भूपेश उपाध्याय, सुभाष बड़थ्वाल समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। पार्टी कार्यालय वंदे मातरम गायन के साथ देशभक्ति के नारों से गुंजायमान होता रहा।
ध्वजारोहण के उपरांत प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के संचालन में हुए कार्यक्रम में आपातकाल के लोकतंत्र सेनानी विकासनगर से चंदन लाल अग्रवाल, देहरादून से हरीश कंबोज, विजय स्नेही और ऋषिकेश के स्वर्गीय इंद्रसैन अग्रवाल के पुत्र अविनाश अग्रवाल को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर और शाल ओढ़ाकर उनके योगदान को याद किया।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.