डीएम कार्यालय में विधिक सहायता केन्द्र स्थापित, दो पैरालीगल वॉलिटियर्स तैनात

देहरादून। जिला में प्रथम बार विधिक सहायता केन्द्र स्थापित हो रहा है जिसके लिए दो पैरालीगल वॉलिंटियर्स तैनात किये गये तथा प्रत्येक सोमवार को रोस्टरवार डयूटी लगायी जायेगी।
मंगलवार को यहां जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनमानस से रोजमर्रा की मुलाकात एवं प्रत्येक सोमवार जन दिवस कार्यव्रफम में आने वाले निर्धन व्यक्तियों, जनमानस से मुलाकात में डीएम सविन बसंल को प्रतीत हुआ कि जिन्हें त्वरित विधिक सलाह की आवश्यकता है। जिस पर डीएम ने सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण को डीएम कार्यालय में विधिक सहायता केन्द्र स्थापित करते हुए वांलिटिर्य रखने का अनुरोध किया था। जिसे सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के लिए दो वॉलिंटियर्स की रोस्टरवार डयूटी लगायी गयी है। यह जिले में प्रथमबार है कि जिला कार्यालय में विधिक सहायता केन्द्र स्थापित करते हुए वॉलिटियर्स की डयूटी लगायी गयी है। सोमवार को आयोजित होने वाले जनता दर्शन कार्यव्रफम तथा उसमे समाज के कई निर्धन व्यक्ति एवं अशिक्षित व्यक्ति अपनी शिकायतों के निस्तारण के लिए आते हैं, जिनके पास न्यायालय में अपने वादों की पैरवी के लिए अधिवक्ताओं का खर्च वहन नहीं किया जा सकता है ऐसे व्यक्तियों को सहायता मिलेगी। पैरा लीगल वॉलंटियर के माध्यम से समाज के वांछित वर्गाे के लोगों को शिक्षित किये जाने, उन्हें मानवीय सम्मान के साथ जीने के उनके अधिकार के बारे में जागरूक किये जाने, उन्हें संवैधानिक और वैधानिक रूप से गारंटीकृत सभी अधिकारों कानून के अनुसार कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन किये जाने में सहायता प्राप्त होगी।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.