उत्तराखंड को मिले 18 नए ड्रग निरीक्षक, आयुक्त ने जारी किए आदेश

1 min read

देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से रिक्त चल रहे ड्रग निरीक्षक (ड्रग इंस्पेक्टर) पदों पर आखिरकार नियुक्तियां हो गई हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने मंगलवार को 18 नए ड्रग निरीक्षकों की नियुक्ति पर मोहर लगा दी। इन नियुक्तियों के आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिससे प्रदेश में दवा मानकों की निगरानी व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
राज्य में स्वास्थ्य विभाग लंबे समय से ड्रग निरीक्षकों की कमी से जूझ रहा था, जिससे कई क्षेत्रों में दवा नियंत्रण और गुणवत्ता जांच प्रभावित हो रही थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार, स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाई गई। इसी कड़ी में 18 ड्रग निरीक्षकों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया, जिससे औषधि प्रशासन को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
प्रदेश में औषधि नियंत्रण विभाग की कार्यक्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से इन नियुक्तियों को प्राथमिकता दी गई। पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन पदों को भरने के लिए प्रक्रिया गतिमान थी, लेकिन विभिन्न कारणों से इसमें विलंब हो रहा था। हाल ही में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई गई और अब 18 नए ड्रग निरीक्षकों को नियुक्त किया गया हैस इन नए ड्रग निरीक्षकों की नियुक्ति से प्रदेश में दवा निर्माण, वितरण और गुणवत्ता नियंत्रण को और बेहतर बनाया जा सकेगा। ड्रग निरीक्षक राज्य में फार्मेसी, मेडिकल स्टोर्स और दवा कंपनियों की निगरानी रखते हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि बाजार में मिल रही दवाएं मानकों के अनुरूप हों।
स्वास्थ्य सचिव ने जताई उम्मीद स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि “राज्य में औषधि प्रशासन को मजबूत करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल दवा की गुणवत्ता की निगरानी मजबूत होगी, बल्कि प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं की विश्वसनीयता भी बढ़ेगी।” उन्होंने कहा कि भविष्य में भी विभाग इसी तरह रिक्त पदों को भरने के लिए कार्य करता रहेगा।

स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की दिशा में कदम
उत्तराखंड सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए कार्य कर रही है। हाल ही में कई अन्य विभागों में भी रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया तेज की गई है। 18 नए ड्रग निरीक्षकों की तैनाती से राज्य में स्वास्थ्य विभाग को एक नई ऊर्जा मिलेगी, जिससे आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

किसे कहां मिली नियुक्ति
1-हरीश सिंह बागेश्वर
2-पंकज पंत अल्मोड़ा
3-पूजा रानी उधमसिंहनगर
4-निधि शर्मा देहरादून
5-विनोद जगूड़ी उत्तरकाशी
6-शुभम कोटनाला पौड़ी
7-पूजा जोशी नैनीताल
8-हार्दिक भट्ट टिहरी
9-गौरी कुकरेती देहरादून
10-हर्षिता नैनीताल
11-अर्चना उप्पल देहरादून
12-निधी रतूडी टिहरी
13-मौ. ताजीम नैनीताल
14-सीमा बिष्ट चौहान चमोली
15-मेघा पौडी
16-निशा रावत चमोली
17-अमित कुमार आजाद देहरादून
18- ऋषभ धामा हरिद्वार

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.