अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई रहेगी जारीः धामी

देहरादून। हमारी सरकार किसी जाति धर्म या संप्रदाय के खिलाफ काम नहीं कर रही है। हम सही काम करने वालों से कुछ कहेंगे नहीं लेकिन गलत (इलीगल) काम करने वालों को सहेंगे भी नहीं।
अपनी सरकार के 3 साल होने के उपलक्ष्य में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आज यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में कहीं। राज्य में मदरसों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरोध पर मुख्यमंत्री धामी का साफ कहना है कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ उनकी सरकार का अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक पूरे राज्य से अतिक्रमण नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण चाहे वह धार्मिक संरचनाओं की आड़ में किया गया हो या मदरसों के रूप में अथवा अन्य किसी भी तरीके से उनके खिलाफ कार्रवाई की ही जाएगी। यह उनकी सरकार का विकल्प रहित संकल्प है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमने लैंड जिहाद और लव जिहाद तथा थूक जिहाद जैसी गलत हरकतों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हम गलत काम करने वालों के खिलाफ है तथा यह कार्रवाई किसी को टारगेट करने के लिए अथवा किसी धर्म या संप्रदाय के खिलाफ नहीं की जा रही है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने अपने 3 साल के कार्यकाल में भर्तियों में धांधली रोकने तथा अवैध रूप से धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून बनाए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा राज्य के विकास के लिए तमाम काम किया जा रहे हैं। उन्होंने इन्वेस्टर्स समिट का जिक्र करते हुए कहा कि विकास के लिए निवेश का आना जरूरी है हमने इन्वेस्टर्स समिट के जरिए 3 लाख 55 हजार करोड़ के निवेश के एम ओ यू उघोग घरानों के साथ साइन किए थे जिसमें से 80 हजार करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग भी हो चुकी है निवेश आने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। कल 23 मार्च को धामी सरकार के कार्यकाल के 3 साल पूरे हो रहे हैं इस अवसर पर प्रदेश भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं आज मुख्यमंत्री को रामनगर जिम कॉर्बेट पार्क में एक कार्यक्रम में भाग लेने जाना था जिसे रद्द कर दिया गया है तथा सीएम धामी आज अल्मोड़ा में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों में भाग लेने वाले हैं। यह कार्यक्रम सभी जिलों में 30 मार्च तक चलेंगे।

चारधाम यात्रा से पहले चारधाम यात्रा परिषद हो जाएगा गठन
देहरादून। अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि सरकार का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा से पहले चारधाम यात्रा परिषद गठित हो जाएगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि लैंड, थूक, लव जिहाद के खिलाफ करवाई किसी वर्ग विशेष के खिलाफ नहीं है। बल्कि अराजक तत्वों के खिलाफ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश की जनता से जो भी वादे किए, वे सभी पूरे हुए। हमारी प्राथमिकता राज्य की डेमोग्राफी एवं उसके देवभूमि स्वरूप को बरकरार रखने की है। समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण कानून, दंगारोधी कानून और सख्त भू कानून जैसे ऐतिहासिक एवं साहसिक कदम उठाए। सीएम धामी ने प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में विकट परिस्थिति के दौरान भी जनता ने अपना हाथ हमपर रखा। हमारी पार्टी पर भरोसा जताया, जिसके लिए मैं हृदय से देवतुल्य जनता का धन्यवाद देता हूं।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.