लक्सर का राजन हत्याकांड में पिता-पुत्र समेत 6 आरोपी अरेस्ट

1 min read

हरिद्वार। पथरी थाना पुलिस ने ग्राम बहादरपुर जट में हुए हत्याकांड मामले में घटना के मुख्य आरोपी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। हत्या के मुख्य आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में पहले से अलग-अलग मामलों में 11 मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही पुलिस ने विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग करने वाले बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, पथरी थाना क्षेत्र के जट बहादरपुर इलाके में 16 मार्च की देर शाम दो गुटों के बीच फायरिंग की घटना हुई थी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामले में बहादरपुर जट पथरी निवासी बाबूराम उर्फ अरुण ने पुलिस को तहरीर देकर अपने भाई राजन की गोली मारकर हत्या करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। राजन की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन भी किया था। जिस पर पुलिस के आरोपियों को 36 घंटे के भीतर पकड़े जाने के आश्वासन पर ग्रामीणों से प्रदर्शन बंद कर शव का दाह संस्कार किया था।
ग्रामीणों को दिए आश्वासन पर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दस टीमों का गठन किया। जिसके तहत पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान जतिन चौधरी पुत्र बबीत चौधरी निवासी ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी हरिद्वार, हर्ष मेहता पुत्र मनोज कुमार निवासी बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी भूतनाथ रोड कंकड़बाग पटना बिहार, आर्यन तोमर पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम कंकरखेड़ा मेरठ उत्तर प्रदेश, हर्ष चौधरी पुत्र बबीत चौधरी निवासी ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी हरिद्वार, हर्षित राठी पुत्र मोनू निवासी करहेड़ा थाना भोपा मुजफ्फरनगर और बबीत चौधरी पुत्र नत्थू सिंह निवासी बहादरपुर जट थाना पथरी जिला हरिद्वार के रूप में हुई। पकड़ा गया मुख्य आरोपी जतिन चौधरी के खिलाफ पहले से 11 मुकदमे दर्ज हैं। पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

हत्यारोपी जतिन ने रंजिश के चलते की विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग फायरिंग
हरिद्वार। पकड़े गए आरोपी जतिन चौधरी ने पूछताछ में बताया कि उसने करीब 1 साल पहले उत्तराखंड के लोगों के बारे में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसके बाद विधायक उमेश कुमार के साथ उसकी रंजिश चल रही थी। इस रंजिश के चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिनांक 26 फरवरी की सुबह विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर भी फायरिंग की थी।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.