सीएम की प्ररेणा से प्रथम बार जिला प्रशासन जल्द देने जा रहा प्रत्येक वन पंचायत को 15 -15 हजार की सौगात

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल चिमनीटॉप में नव गठित वन पंचायतों के कान्क्लेव, 19 मार्च को चिमनी टॉप चकरता में वन पंचायतों  के कान्क्लेव में प्रतिभाग करेंगे। इसी दौरान डीएम कोटी कनासर में 200 नव निर्मित वन पंचायत के कान्क्लेव में शामिल होंगे वन पंचायतों को जिला प्रशासन स्तर से प्रथमबार आपदा मद से धनराशि प्रदान की जा रही है। इससे वन पंचायतों के सुदृढीकरण से जहां वनाग्नि को राकने में मदद मिलेगी वहीं फायर वाचर की क्षमता भी बढेगी।
इसी दौरान डीएम कोटी कनासर नव निर्मित वन पंचायत के कान्क्लेव में शामिल होंगे वन पंचायतों को प्रथमबार आपदा मद से धनराशि प्रदान की जा रही है। इससे वन पंचायतों के सुदृढीकरण से जहां वनाग्नि को राकने में मदद मिलेगी वहीं फायर वाचर की क्षमता भी बढेगी।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.