युवती से मोबाइल झपटकर फरार हुए बदमाश अब भी पुलिस की पहंुच से बाहर

देहरादून। आपराधिक गतिविधियों पर शिकंजा कसे जाने के पुलिस के लाख दावों के बावजूद प्रदेश की राजधानी देहरादून में लूट और टप्पेबाजी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी कड़ी में बीते रोज राजपुर रोड से लगे सालावाला क्षेत्र में एक छात्रा का मोबाइल झपटकर दो स्कूटी सवार फरार हो गए। पुलिस आरोपियों को पकड़ने में अभी तक कामयाब नही हो पायी है।
घटनाक्रम के अनुसार बीते रोज शाम करीब साढे पांच बजे मयूर ऑटो से सालावाले जाने वाले मार्ग स्थित एयर होस्टेज एकडमी की दो छात्राएं सड़क किनारे खड़़ी होकर मोबाइल पर बात कर रही थी। तभी अचानक से राजपुर रोड की ओर से सालावाला जाने वाले मार्ग पर दो स्कूटी सवार युवकों ने छात्रा के हाथ से मोबाइल झपटा और फरार हो गए। स्कूटी पर सवार युवकों की तस्वीर पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से फोटो हासिल कर उनकी तलाश में लग गयी है। किन्तु अभी तक आरोपी पुलिस ने शिकंजे से बाहर खुले आसमान के निचे घूम रहे है। यही नही रात के समय दस बजे तक दिलाराम चौक से लेकर सालावाला पुल का रास्ता सुनसान होने लगता है। इस मार्ग पर सडक किनारे कोई घर या दुकान न होने के चलते पैदल चलने वाले लोगों के साथ लूट की आशंका सदैव बनी रहती है। इस तरह की घटनाएं पहले भी संज्ञान में आ चुकी है।