भाकियू एकता शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष ने कन्याओं को सौंपे प्रशिक्षण पत्र
1 min read
देहरादून। स्थानीय बालाजी जन कल्याण केन्द्र (सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र) आराघर देहरादून द्वारा निर्धन कन्याओं को 3 महीने सिलाई का प्रशिक्षण देने के बाद उनको भाकियू एकता शक्ति उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र दत्त शर्मा ने लगभग 10-12 कन्याओं को प्रशिक्षण पत्र सौंपा और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
अपने सम्बोधन में श्री शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा कौशल विकास योजना के अन्तर्गत समूह बनाकर निर्धन और बेरोजगार कन्याओं को रोजगार देकर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। निकट भविष्य में ये बच्चियां अपने पैरों पर खड़ी होकर पैसा कमाएगी और इनको किसी के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा। प्रशिक्षण केन्द्र की संचालिका मोनिका प्रजापति को बहुतदृबहुत बधाई दी। प्रदेश मीडिया प्रभारी एड. एन.के.गुप्ता ने भी मोनिका प्रजापति के द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रशिक्षण पत्र पलक, लक्ष्मी, ज्योति, रीना, गीता, रुक्शी, स्वाति, अनीता, पूर्णिमा आदि को दिया गया।