25 लाख की हेरोइन के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार,एक अन्य फरार

1 min read

रुद्रपुर। एसटीएफ और पुलभट्टा पुलिस संयुक्त कार्यवाही के दौरान दो सौ ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर धर लिया गया। जबकि एक अन्य तस्कर फरार होने में कामयाब रहा। पकड़ी गयी हेरोइन की कीमत 25 लाख रूपए बतायी जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात सूचना मिली कि यूपी से हेरोइन की खेप जनपद उधम सिंह नगर लाई जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलभट्टा पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने बरा  क्षेत्र में सघन तलाशी  अभियान चलाया। इसी दौरान टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति  को हिरासत में लेते हुए तलाशी ली.। तलाशी लेने पर संदिग्ध व्यक्ति के कब्जे से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बरामद हेरोइन की कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई.। इस दौरान मौका पाकर अन्य तस्कर भागने में कामयाब रहा। वहीं, जब तस्कर से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वो और सैजना निवासी मोहम्मद हसन बरेली से हेरोइन लाए हैं। हेरोइन को बेचने के लिए सितारगंज जा रहे थे। वो और सैजना निवासी मोहम्मद हसन यहां काफी समय से हेरोइन की तस्करी कर रहे थे। तस्कर ने बताया कि वह पेशे से दर्जी है और घर पर ही सिलाई का काम करता है। तस्कर ने पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की भी टीम को बताएं हैं। तस्कर के खिलाफ पूर्व में थाना किच्छा में लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, आर्म्स एक्ट और गोकशी के मुकदमें दर्ज हैं।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.